
भोपाल। पन्ना में भगवान जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर हुई घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस और प्रशासन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया। मंदिर प्रशासन का आरोप है कि राजमाता जीतेश्वरी ने आरती के दौरान नशे की हालत में उपद्रव किया और गर्भ गृह में जबरिया घुसने की कोशिश की। पुलिस ने जीतेश्वरी देवी का अल्कोहल टेस्ट कराया लेकिन दो दिन बाद भी रिपोर्ट सामने नहीं आई। उधर 17 वर्षीय राजा छत्रसाल-2 का आरोप है कि उन्हें मंदिर के बाहर साजिश के तहत रोका गया जबकि 300 साल से राजपरिवार परंपरा के तहत जन्माष्टमी पर पहली आरती करने मंदिर आता है। उन्होंने घटना की असली वजह बलदाऊ छठ के दिन हुए विवाद को बताया।
जुगल किशोर मंदिर में जीतेश्वरी देवी के चंवर डुलाने और गर्भगृह में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद मीडिया की सुर्खियों में है। शनिवार को जीतेश्वरी देवी को जमानत मिल गई। उनके 17 वर्षीय पुत्र राजा छत्रसाल-2 का आरोप है कि उनकी मां को साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह मंदिर प्रशासन के आमंत्रण पर आधा घंटे पहले मंदिर पहुंच गए थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया। वह कहते हैं कि भगवान कृष्ण ही अधिकारों के लिए लड़ने की शिक्षा देते हैं, वह यह लड़ाई लड़ेंगे। इसके विपरीत कलेक्टर का कहना है कि राजा छत्रसाल-2 को मंदिर में रोके जाने की उन्हें जानकारी नहीं।
लोगों की जुबां पर सवाल: परंपरा क्यों तोड़ी गई
पन्ना में यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि मंदिर ट्रस्ट प्रमुख के नाते कलेक्टर सारी व्यवस्था पर निगरानी रखता है। इस बार परंपरा क्यों और कैसे तोड़ी गई । मंदिर के पुजारी और मुसद्दी की शिकायत पर जीतेश्वरी देवी पर 295 ए और 353 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी। शनिवार को उन्हें जमानत मिल गई।
पुलिस कर रही है जांच
मंदिर के मुसद्दी ने प्रवेश के दौरान महारानी के नशे में होने की बात एफआईआर में कही है। महारानी के बेटे को मंदिर में प्रवेश नहीं दिए जाने के बारे में जानकारी नहीं है। नशे में होने की जांच पुलिस द्वारा कराई जा रही है। मंदिर में किसी विधवा के प्रवेश पर रोक नहीं है। -हरजिंदर सिंह, कलेक्टर, पन्ना
एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार
आज जिला कोर्ट ने महारानी की जमानत याचिका स्वीकार कर ली, जिसके बाद वह जेल से रिहा हो गई हैं। वहीं उनके शराब के नशे में होने या नहीं होने की पुष्टि के लिए लिया गया नमूना जांच के लिए एफएसएल सागर भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट का इंतजार है। -साई कृष्णा थोटा, एसपी, पन्ना