
इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला सहपाठी से दोस्ती को लेकर जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद हो गया। जूनियर छात्र ने सीनियर्स पर अपहरण और लूट करने का भी आरोप लगाया है। वहीं इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने महिला सहपाठी से पूछताछ करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की बात कही है।
क्या है पूरा मामला
अपहरण की कहानी बताने वाले सौम्य पिता नीरज कुमावत ने बताया कि, सीनियर छात्र लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे। वह कुछ दिन पहले जब टीसी लेने कॉलेज जा रहा था तो सीनियर छात्र शुभम तन्मय, प्रियांशु, शुभ्र, सिद्धार्थ और कार्तिकेय ने रास्ते में उसे रोका और दो गाड़ियों से आए सभी छात्र सौम्य का अपहरण कर उसे सुपर कॉरिडोर की ओर ले गए। जहां छात्रों द्वारा उसका गला भी दबाया गया और बेहोश होने पर उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। सौम्य ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डीसीपी के पास पहुंचकर उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया। वहीं पुलिस ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
डीसीपी zone 1 आदित्य मिश्रा के पास जब यह पूरा मामला पहुंचा तो उन्होंने सभी सीनियर छात्रों को अपने ऑफिस बुलाया। वहीं सौम्य को भी अपने ऑफिस बुलाया, जहां पर सभी से पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि, महिला सहपाठी से दोस्ती के कारण यह पूरा विवाद हुआ है। वहीं सौम्य ने जो अपने अपहरण की कहानी बताई है, पुलिस उसकी जांच कर रही है। आदित्य मिश्रा द्वारा कॉलेज के फुटेज निकलवाए जा रहे हैं। जूनियर छात्र जिस इलाके से अपहरण होने की बात कह रहा है, वहां के भी सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। इसके साथ ही गाड़ी नंबर के आधार पर भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर की जाएगी जांच
डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। किसी भी अपराध में संलिप्तता के कारण आने वाले समय में इनका भविष्य खराब हो सकता है। इसलिए पुलिस सभी छात्रों का भविष्य खराब ना हो इसका भी ध्यान रखकर कार्रवाई करेगी। अगर छात्रों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा। भविष्य को देखते हुए पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
(इनपुट – हेमंत नागले)