
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 7 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
पार्टी की सूची के अनुसार, मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर की राजनगर से रामराजा पाठक, सतना की रैगांव से देवराज अहिरवार, सतना जिले की रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा की सिरमौर से विष्णु देव पांडे और रीवा जिले की सिमरिया से पंकज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।