
इंदौर। स्वच्छता में 6 बार नंबर वन बनने के बाद जहां एक ओर नगर निगम के अधिकारी काम में लापरवाही बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सफाई के लिए कर्मचारी और अधिकारियों को हिदायत देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में महापौर साफ तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब हम आते हैं, उसके पहले ही सफाई होती है। यदि इंदौर में सफाई नहीं हुई तो कोई फायदा नहीं है।
यदि सफाई नहीं हुई तो कैसे काम चलेगा!
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो सामने आया है, जिसमें वह साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि यदि सफाई नहीं हुई तो कैसे काम चलेगा। नगर निगम अधिकारियों को वह यह भी कहते हुए नजर आए कि जब हम आते हैं, उससे पहले ही सफाई दिखाई देती है। शहर के कई दुकानों के बाहर से कचरा नहीं उठता है। जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों का ही दोष साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वहीं, महापौर ने यह भी कहा कि वह रोजाना इस मार्ग से निकलते हैं। लेकिन, कचरा उठते हुए नहीं दिखाई देता है। 10 दिनों के कचरे शोषण के रंगी हुई दिखाई देती है।
निगम के लापरवाह कर्मचारियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड अटैच किया
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को महापौर ने यह भी कहा कि प्यार की भाषा तुम लोगों को समझ नहीं आ रही है। नगर निगम के लापरवाह कर्मचारियों को दंड के रूप में ट्रेंचिंग ग्राउंड अटैच कर दिया गया। आउटसोर्सिंग से नए कर्मचारी बुलाने की भी बात कही गई। महापौर से अधिकारी कहते हुए नजर आए कि स्टाफ की कमी के चलते सफाई नहीं हो पा रही है। जहां पर पुष्यमित्र भार्गव का साफ तौर पर यह कहना था कि पहले आधे लोग ही नगर निगम में काम करते थे, सड़कों पर और गलियों में सफाई दिखाई देती थी। लेकिन वह ना करना बंद करना होगा अधिकारियों को।
स्वच्छता में नंबर वन फिर से आने के लिए इंदौर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को एकजुट होना पड़ेगा। क्योंकि देखा गया है कि जब तक पूर्व नगर निगम कमिश्नर मनीष सिंह इंदौर में थे, तब तक यहां पर नगर निगम कर्मचारी ईमानदारी और तरीके से पूरा कार्य करते थे। वहीं, मनीष निगम कमिश्नर के बाद वह इंदौर कलेक्टर भी बन गए। इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए दूर-दूर से कई डेलीगेट आते थे, लेकिन कुछ दिनों से इंदौर में देखा जा रहा है कि कचरे की भरमार है और नगर निगम के कर्मचारी एक नहीं सुन रहे हैं। जहां नगर निगम के अधिकारी भी इस बात को तवज्जो नहीं दे रहे।
#इंदौर : #सफाई न होने पर #भड़के देश के सबसे साफ शहर #इंदौर के #महापौर, अफसरों और #सफाई_दरोगा से बोले- प्यार की भाषा तुम लोग समझते ही नहीं हो, यही #समस्या आ गई है अब, हमेशा कूल रहने वाले #मेयर_पुष्यमित्र_भार्गव का बदल गया अंदाज, देखें VIDEO || #Indore #mayor #angry… pic.twitter.com/FCeglEI473
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- उज्जैन : पाइप फैक्ट्री चौराहे पर डंपर ने एक बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत और युवक गंभीर घायल; देखें VIDEO