ताजा खबरभोपाल

30 हजार शिक्षकों में से सिर्फ 40 ने ही दिखाई डिग्री लेने में दिलचस्पी

भोपाल (रामचन्द्र पाण्डेय)। उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की योग्यता बढ़ाने के लिए वन स्टेपअप योजना बनाई है। लेकिन, शिक्षक इसका लाभ नहीं उठा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में 12वीं पास करीब 30 हजार शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 40 शिक्षकों ने अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए यूजी-पीजी डिग्री करने में दिलचस्पी दिखाई है। इसमें यूजी के करीब डेढ़ दर्जन और पीजी के दो दर्जन शिक्षक शामिल हैं। वन स्टेपअप योजना उन शिक्षकों के लिए है, जो या तो सिर्फ 12वीं पास हैं या फिर यूजी के बाद पीजी नहीं कर सके हैं। 12वीं पास शिक्षकों को यूजी और ग्रेजुएशन कर चुके शिक्षकों को पीजी करने का मौका दिया जा रहा है। इसका पूरा खर्च शासन देगा। इसके अलावा पूरे वेतन के साथ ही उन्हें अवकाश भी दिया जाएगा। इस समय यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग चल रही है। अभी तक यूजी-पीजी में में सिर्फ 40 आवेदन आए हैं। काउंसलिंग के पहले मुख्य राउंड में यूजी में पांच और पीजी में सात शिक्षक दाखिला ले चुके हैं। अब यूजी- पीजी में प्रवेश लेने के लिए शिक्षकों को कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड ही बचा है।

पिछले साल 38 शिक्षकों ने लिया एडमिशन

गौरतलब है कि प्रदेश के मिडिल स्कूलों में करीब 2 लाख और प्रायमरी स्कूलों में करीब एक लाख शिक्षकों में से करीब 30 हजार शिक्षक 10वीं-12वीं पास हैं। इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई में रुचि नहीं दिखाई। वन स्टेप अप योजना पिछले चार साल से चल रही है।

‘वन स्टेप अप योजना’ के लिए यह है नियम

पिछले साल करीब 38 शिक्षकों ने इस योजना का लाभ उठाया। दरअसल, नियमानुसार प्रवेश के समय अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के लिए 47 वर्ष आयु तय की गई थी। उनकी आयु 1 जुलाई 2015 को 45 वर्ष से अधिक व उनकी सेवाकाल की अवधि 15 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

वन स्टेपअप योजना का समुचित प्रचार-प्रसार किया गया है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग से चर्चा कर शिक्षकों को क्वालिफिकेशन बढ़ाने के लिए कहा गया है। अभी प्रयास जारी हैं। सीएलसी राउंड में और एडमिशन होने की उम्मीद है।

                                                       – कर्मवीर शर्मा, आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग

संबंधित खबरें...

Back to top button