
मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कपड़ा फैक्ट्री में बुधवार को आग लग गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना सोलापुर-अक्कालकोट रोड पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) में स्थित एक फैक्टरी की है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि, तीन मजदूर फैक्टरी के भीतर फंसे हुए हैं। दमकल कर्मी जब भवन के भीतर पहुंचे तो उन्हें तीन मजदूरों के शव मिले। माना जा रहा है कि LPG सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लगी।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं के बीच सुबह झगड़ा और दोपहर में सुलह
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार सुबह कांग्रेस के दो गुटों में झगड़ा और फिर दोपहर में सुलह देखने को मिली। कांग्रेस नेताओं के सामने झगड़ने वाले संजय सिंह यादव एवं मोटू यादव ने एक दूसरे के गले लगकर माफी मांगी और खेद जताया। दोनों नेता और उनके समर्थकों के बीच सुबह पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की आगवानी के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट हो गई थी। होटल सेंट्रल पार्क के बाहर दोनों गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान संजय की कार के शीशे फोड़ दिए गए थे। जिसके बाद विवाद बढ़ता देख कांग्रेस के नेताओं ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया था।
#ग्वालियर : सुबह झगड़ा और दोपहर में सुलह, #कांग्रेस नेताओं के सामने झगड़ने वाले #संजय_सिंह_यादव और #मोटू_यादव ने एक दूसरे के गले लगकर मांगी माफी, जताया खेद। सुबह आपस में भिड़ गए थे दोनों नेता और उनके समर्थक, देखें #VIDEO@JVSinghINC @INCMP @IYCMadhya @SYadavJabalpur@GwaliorComm… pic.twitter.com/3U0U3TRmTT
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 5, 2023
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार का एक्सीडेंट, हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हालांकि, प्रवीण और उनके बेटे को हल्की चोटें आई हैं। लेकिन उनकी कार बुरी तरह डैमेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात को प्रवीण अपने बेटे के साथ मेरठ जा रहे थे। तभी हाईवे पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कार एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत
राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि, यह दुर्घटना तब हुई जब कार सवार लोग पुंछ में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। मृतकों की पहचान शमीम अख्तर (55), रुबिना कौसर (35), जरीना बेगम और मोहम्मद युनूस (38) के रूप में की गई है। सभी भांगई के रहने वाले थे।
J&K | Four died and five sustained injuries after a car met with an accident in the Thanamandi area of Rajouri. The injured are under treatment at Government Medical College & Associated Hospital in Rajouri: Dr Mehmood Hussain Bajar, Medical Superintendent, GMC, Rajouri pic.twitter.com/XZmgcWs5zN
— ANI (@ANI) July 5, 2023