
इंदौर। देर रात इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र में एमवाय अस्पताल के स्किन विभाग के डॉक्टर पार्टी करने गए थे। लेकिन, डॉक्टरों को यह पार्टी महंगी पड़ गई। सराफा चौपाटी पहुंचकर डॉक्टर ने वहां हंगामा कर दिया, जिसकी सूचना के बाद व्यापारियों ने पहले तो हंगामा कर रहे डॉक्टरों की पिटाई कर दी, इसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
नशे में डॉक्टरों ने किया हंगामा
सराफा चौपाटी के अध्यक्ष राम गुप्ता का आरोप है कि गुरुवार देर रात 1:00 बजे सराफा चौपाटी पर शिवगिरी स्वीट्स के यहां 4 डॉक्टरों ने हंगामा कर दिया, जहां पर एक महिला डॉक्टर राधिका बंसल अपने तीन अन्य साथी संदीप चौधरी, मनोज खूबचंदानी एक दुकान पर पार्टी करने के बाद पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने शिवगिरी स्वीट्स से अपने हाथ से ही नशे की हालत में मिठाई उठा ली। इस पर दुकानदार द्वारा इसका विरोध किया गया।
डॉक्टरों पर मामला दर्ज
सभी डॉक्टर इतने नशे में थे कि उनकी दुकान संचालक से विवाद हो गया। यहां पर नशे में डॉक्टर मनोज खूबचंदानी गाली गलौज पर उतर आए, जिस पर दुकान संचालक और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया और जमकर मारपीट हो गई। सूचना के बाद सराफा पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के बाद डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया गया।
#इंदौर : देर रात #एमवाय_अस्पताल के स्किन विभाग के सभी डॉक्टर पार्टी करने गए थे सराफा, व्यापारियों ने हंगामा करने पर डॉक्टरों की कर दी पिटाई, #सराफा_थाना_क्षेत्र का मामला#Hospital #Doctor @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RpPokrasw3
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 23, 2023
डॉक्टर ने की नुकसान की भरपाई
देर रात विवाद इतना बढ़ गया कि हंगामे को देख पुलिस द्वारा दोनों ही पक्षों को समझौते और दुकान में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया। इस पर डॉक्टर द्वारा दुकानदार को ऑनलाइन रुपए भी ट्रांसफर किए गए। वहीं देर रात विवाद के बाद सुबह सराफा थाने पहुंचे दुकानदार मामला दर्ज कराने के लिए अड़े रहे।
वहीं पुलिस द्वारा सराफा चौपाटी के अध्यक्ष राम गुप्ता की शिकायत पर यह मामला दर्ज कराया गया। डॉक्टर राधिका बंसल, संदीप चौधरी, मनोज खूबचंदानी पर मारपीट और जान से मारने का भी मामला देर रात ही दर्ज कर लिया गया था।
(इनपुट– हेमंत नागले)