
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हज यात्रा कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों द्वारा लाखों रुपए ऑनलाइन तरीके से यात्रियों से ठगे गए थे। फिलहाल, क्राइम ब्रांच बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों द्वारा पूरे देश में लोगों को हज यात्रा और उमराह के टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी को इंटरनेट से संचालित किया जाता था। जो लोग यात्रा के इच्छुक होते थे, वह ऑनलाइन तरीके से इनके संपर्क में आ जाते थे और उसके बाद बदमाशों द्वारा फ्लाइट टिकट्स स्वयं बुक करके सामने वाले व्यक्ति को दर्शा देते थे कि आपकी यात्रा के लिए हमने टिकट बुक कर दी है।
जिसके बाद टिकट्स को कैंसिल कर रुपए स्वयं के खाते में ट्रांसफर करा लेते थे और इसी तरह की धोखाधड़ी उनके द्वारा लगातार की जा रही थी, जिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुंबई से बदमाश मुजक्कीर खान और सेफ खान निवासी बिसौली बदायू उत्तर प्रदेश को पकड़ा है।
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
बदमाशों द्वारा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिसमें कुल 50 लाख रुपए की राशि धार्मिक यात्रियों से वसूली गई है, जिनसे अब पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
#इंदौर_क्राइम_ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : हज यात्रा में वीजा कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को #पुलिस ने किया गिरफ्तार। यात्रियों से टिकट बुकिंग कराने के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।@dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews… pic.twitter.com/eZp5eBSbMr
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : नकली रिवॉल्वर दिखाकर लोहा व्यापारी से लूट की नाकाम कोशिश, देखें लाइव CCTV फुटेज