
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शादी के 5 साल बाद भी पत्नी पति को लगातार परेशान कर रही थी और पुलिस में बार-बार शिकायत करने की धमकी दे रही थी। पत्नी का कहना था कि यदि मैं तुम्हारी शिकायत कर दूंगी तो तुम हवालात के पीछे चले जाओगे। जहां पुलिस की शिकायत के डर से पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।
जानें पूरा मामला
मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि रोहित पिता रामदास आजाद नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 5 साल पहले उसकी शादी इलाके में रहने वाली एक युवती से हुई थी, दोनों की एक बच्ची भी है। लेकिन लंबे समय से दोनों का पारिवारिक विवाद चल रहा है। जहां पत्नी द्वारा लगातार विवाद की शिकायत पुलिस से की जाने की बात की जा रही थी। रोहित इस बात से काफी डरता था, कई बार उसकी पत्नी को थाने में न जाने को कहा था लेकिन पत्नी बार-बार पुलिस थाने जाने की धमकी दे रही थी। धमकी से परेशान होकर रोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढे़ं- इंदौर : पलक झपकते ही 60 लाख की कार में लगी आग, कोई जनहानि नहीं; देखें VIDEO