
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के गांधी हॉल पर सवर्ण समाज और ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर अन्य वर्गों की तरह आरक्षण देने की मांग की। उनका कहना है कि, जिस तरह से अन्य वर्गों को आरक्षण और छात्रवृत्ति मिल रही है। वैसे ही ब्राह्मण समाज के स्कूल कॉलेज के छात्रों को भी छात्रवृत्ति और आरक्षण दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए जल्द आंदोलन करने और भोपाल में अपनी मांगों को रखने की बात कही।
ब्राह्मण समाज के लोगों की मांग
इंदौर के गांधी हॉल पर सवर्ण समाज और ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग सोमवार को एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने अन्य वर्गों की तरह ब्राह्मण समाज के स्कूल कॉलेज के छात्रों को भी छात्रवृत्ति और आरक्षण दिए जाने की मांग की। अमूमन कई परीक्षाओं के दौरान ब्राह्मण समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा ना किसी प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाती है और ना ही उन्हें आरक्षण मिलता है। जिसके अभाव में छात्र-छात्राएं हतोत्साहित होते हैं।
#इंदौर : सवर्ण समाज और ब्राह्मण समाज का #छात्रवृत्ति के लिए प्रदर्शन। अन्य वर्गों की तरह आरक्षण देने की मांग। #प्रदेश में जल्द आंदोलन करने की कही बात।@CMMadhyaPradesh #ब्राह्मणसमाज #Scholarship #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UJGvT6Mzd9
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 15, 2023
प्रदेशभर में करेंगे आंदोलन
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी का कहना था कि, मध्य प्रदेश में अब ब्राह्मण समाज द्वारा छात्रवृत्ति आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। जल्द ही प्रदेशभर के कई जिलों में इस आंदोलन की गूंज सुनाई देगी। सरकार द्वारा ब्राह्मण और सवर्ण समाज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से दूर रखा जाता है और कई होनहार छात्र इससे अछूते रह जाते हैं। लेकिन अब ब्राह्मण समाज इसके लिए जल्द आंदोलन करेगा और भोपाल में अपनी मांगों को रखेगा।