इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर डाला अपना फोटो, लिखा- एक को मार डाला है, बाकी को मार डालेंगे

हेमंत नागले, इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर चौराहे पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर अपना फोटो डालकर आरोपियों ने लिखा- “न्यूज देखो जाकर बच्चे एक को मार डाला है बाकी को मार डालेंगे।” हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सभी आरोपियों ने फोटो डालते हुए बेखौफ होकर यह लिख दिया।

आरोपियों की हुई पहचान

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि, निखिल पुत्र विनायक खलसे को मारने वाले  आरोपियों के नाम राहुल, सूरज, भूरा, गौरव व अर्पित है। सभी बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इन्होंने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। कुछ समय पहले हुए एक हत्या में जमानत में मदद करने के कारण इस हत्याकांड का अंजाम दिया गया है।

 

उदय की जगह निखिल को उतारा मौत के घाट

मृतक निखिल ने कुछ ही देर पहले उदय को फोन करके बोला था कि विशाल और आर्यन तुझे मारने के लिए घूम रहे हैं। थोड़ा सा सावधान रहना लेकिन 5 मिनट बाद ही आरोपियों ने निखिल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। जहां आरोपी उदय को मारने के लिए घूम रहे थे लेकिन उदय ना मिलने की वजह से उन्होंने पहले निखिल पर ही हमला कर दिया।

2 साल पुराना है विवाद

घटना के बाद उदय ने बताया कि, उनका 2 वर्ष पुराना विवाद था। जिसको लेकर लंबे समय से आरोपियों से उनका विवाद चल रहा था। आरोपियों को उदय और उसके अन्य साथियों पर जमानत में मदद करने का शक था, जिसके चलते मंगलवार (9 मई) को उदय को मारने आए सभी आरोपियों को जब उदय नहीं मिला तो उन्होंने निखिल पर ही मारुति नगर चौराहे पर चाकू से हमला कर उसे मार दिया। निखिल खुद को बचाने के लिए एक शोरूम में चला गया, लेकिन वहां पर ही आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- Indore News : युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या, जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button