
उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में खुल रही शराब की दुकान को लेकर आज क्षेत्र के लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए इंदौर रोड पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने सख्ती के साथ लोगों को हटाया। इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ नोक-झोंक की स्थिति भी बनी।
क्या है मामला ?
नानाखेड़ा क्षेत्र में खुलने वाली शराब दुकान को लेकर पिछले एक माह से हंगामे की स्थिति बन रही है। शराब ठेकेदार द्वारा आज इंदौर रोड पर काला पत्थर क्षेत्र में शराब की दुकान खोलते ही फिर हंगामा हो गया। नाराज क्षेत्र वासियों ने शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हुए इंदौर रोड पर चक्काजाम कर दिया। करीब 15 मिनट तक चले घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सख्ती के साथ रोड खाली करवाया।
इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक हुई। मौके से कुछ लोगों को पुलिस गाड़ी में बैठा कर ले गई। हालांकि, मौके पर मौजूद सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है। इधर एसडीएम कृतिका भीमावद ने बताया कि जिस जगह शराब दुकान खुल रही है, वह रहवासी इलाका नहीं है।
(इनपुट – संदीप पांडला)