
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व पति-पत्नी के विवाद में आरोपी पति द्वारा पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया था। हमले में पत्नी के चेहरे पर हथियार के हमले से कई घाव हो गए थे, वहीं महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आखिरकार, मंगलवार को आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया और धारा 307 में मामला दर्ज कर लिया।
जानें पूरा मामला
एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व विश्वकर्मा दंपति में तलाक के बाद विवाद चल रहा था। दोनों ही दंपति की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया। तलाक होने के बाद दोनों ही पति-पत्नी अलग रहा करते थे। वहीं 3 दिन पूर्व पति ने पत्नी को घर पर समझौते के लिए बुलाया था, दोनों के बीच आपस में फिर विवाद हो गया। जिस पर तरुण विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी निशा विश्वकर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
जिसके बाद गंभीर हालत में निशा विश्वकर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं पीड़िता निशा की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#इंदौर : समझौते के लिए पत्नी को घर बुलाया और आरोपी पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, गंभीर अवस्था में पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।#Crime #PeoplesUpdate #MPNews @MPPoliceDeptt #Indore pic.twitter.com/lJ1IRKipxc
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 2, 2023