
हेमंत नागले, देवास। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी लगातार प्रदेश के किसानों को अलग-अलग जगह हमेशा से यह कहते नजर आ रहे हैं कि सरकार से गेहूं के दाम का समर्थन मूल्य 3,000 प्रति क्विंटल करने के लिए वह एकजुट हो जाए। इसी बीच रविवार को जीतू पटवारी का अनोखा अंदाज दिखाई दिया।
उन्होंने मालवी भाषा में किसानों को संबोधित करते हुए बोले कि भाजपा के विधायकों और नेताओं से यह भी कह दिया कि जो भी भाजपा के नेता किसान हैं, वह यह जान लें कि यदि गेहूं के दाम बढ़े तो उनके भी दाम बढ़ जाएंगे। शादी में तुम मामेरा में पतला नहीं मोटा टॉवेल लेकर जाओगे तो तुम्हारी भी इज्जत बढ़ेगी।
किसानों को होगा भारी नुकसान : पटवारी
रविवार को जीतू पटवारी इंदौर के समीप कुछ ग्रामीण इलाकों के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने अनोखे अंदाज में मालवी भाषा में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी भी एकजुट हो जाएं, क्योंकि जिस तरह से बारिश कच्ची फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। यदि पक्की फसल गेहूं के दाम 3000 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य सरकार नहीं करती तो किसानों को भारी नुकसान होगा। देखा गया है कि प्याज लहसुन और आलू की फसल हर वर्ष खराब हो रही है।
#देवास : मालवी भाषा में #जीतू_पटवारी ने #भाजपा सरकार पर जमकर #हमला बोला। कहा कि #गेहूं के दाम बढ़ेंगे तो #नेताओं के भी दाम बढ़ जाएंगे। #किसानों के #समर्थन_मूल्य के लिए हस्ताक्षर #अभियान भी चलाया। @jitupatwari #JituPatwari#BJP #CMShivraj #PeoplesUpdate pic.twitter.com/C6N87HNe7Z
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2023
वर्तमान में प्याज 5 रुपए प्रति किलो के भाव से भी कोई मंडी में खरीदने को तैयार नहीं है। यदि ऐसा ही मौसम रहा तो आने वाले समय में गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार 3,000 रुपए क्विंटल नहीं करेंगी तो किसानों को भारी नुकसान होगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
बता दें कि जीतू पटवारी रविवार को देवास जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने किसानों के समर्थन मूल्य के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। वहीं इस हस्ताक्षर अभियान के बाद ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने अपना माली अंदाज में यह बयान दिया था।