
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी टाउनशिप के 14वें एवेन्यू में बुधवार सुबह आग लग गई। इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग ने देखते ही देखते कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग मंदिर में रखे दिए की वजह से लगी होगी। आग लगने के बाद गौर सिटी के आसपास काली धुंध छा गई थी।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
AAP की शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर, BJP ने वापस लिया नामांकन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए थे। वहीं डिप्टी मेयर फिर से आले इकबाल चुने गए हैं।