
भोपाल। एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की पिछले एक सप्ताह से क्रमिक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के 32 हजार संविदा कर्मचारी जिला अस्पतालों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी के 1250 जिला अस्पताल में भी 3 कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनके साथ दर्जनों संविदा कर्मी कदम से कदम मिलाकर सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप
ANM, CHO, लैब टेक्नीशियन के साथ अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि वह प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन करने में अपना सहयोग देते हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व में भी 1 महीने तक हड़ताल कर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा था, लेकिन फिर भी कोई सुध नहीं ली गई। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर हड़ताल खत्म की थी, जिसके बाद आश्वासन पर भी कोई अमल नहीं किया गया।
विधानसभा चुनाव में खड़ी हो सकती है परेशानी!
इस सबसे आक्रोशित होकर 18 अप्रैल से सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वह विधानसभा चुनाव में सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
#भोपाल : #जयप्रकाश_अस्पताल के बाहर #भूख_हड़ताल पर बैठे #एनएचएम_संविदा_स्वास्थ्य_कर्मचारी। परमानेंट एवं नियमितीकरण प्रमुख मांग है। मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल।@CMMadhyaPradesh @healthminmp @DrPRChoudhary@CollectorBhopal #संविदा_एनएचएम_स्वास्थ्य_कर्मचारी… pic.twitter.com/qqCpE1CAW5
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 24, 2023