इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बर्तन चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा शहर में बर्तन चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बिहार के भागलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शहर के कई थाना क्षेत्रों में आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। क्राइम ब्रांच आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने इंदौर शहर में इसी तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार, इंदौर शहर में बिहार के भागलपुर के गैंग के दो सदस्य बमबम शाह और संतोष नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपी शहर में कई दिनों से सक्रिय थे

इंदौर के जुनी इंदौर, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बर्तन और सोने चांदी के आभूषण को चमकाने के नाम पर आरोपियों द्वारा लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी इतने शातिर थे कि वह पहले बर्तन चमकाने के पाउडर बताकर घर में दाखिल होते थे, फिर फरियादी को सोने-चांदी के आभूषण को भी नया कर देने की बात करते थे।

आरोपियों के पास से बर्तन चमकाने के पाउडर सहित अन्य सामान भी जब्त हुआ है। वहीं क्राइम ब्रांच को यह भी अंदेशा है कि बिहार की यह गैंग इंदौर सहित आसपास के जिलों में भी सक्रिय हो सकती है। अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है और आरोपियों के फोटो की जानकारी जिलों की पुलिस से शेयर की गई है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : बर्तन चमकाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी, आरोपी की फोटो वायरल

ये भी पढ़ें- इंदौर : बर्तन चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी, एक ही दिन में दो लोगों से लूट; अब तक 4 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम; दोनों आरोपी फरार

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button