
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से एक डॉग के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। जहां एक काले व भूरे रंग के डॉग को बिजली के पोल से बांधकर उसे पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। पीपुल्स फॉर एनिमल्स की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि, कुंदन नगर इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने एक डॉग के चारों पैर और मुंह रस्सी से बांधने के बाद उसे बिजली के पोल पर बांध दिया। जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पीपुल्स फॉर एनिमल्स की इंदौर इकाई को एक महिला ने कॉल कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद टीम के मौके पहुंचने पर देखा गया कि, डॉग के शरीर पर चोट के निशान थे।
कुंदन नगर इलाके में रहवासियों द्वारा जानकारी दी गई कि देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने इलाके में शाम को एक डॉग को बिजली के पोल से बांधकर उसे बेरहमी से पीटा। वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।