
इंदौर। शहर में शुक्रवार को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से सनसनी खेज मामला सामने आया है। इलाके के प्रजापति नगर में रहने वाले एक वृद्ध ने खुद को धारदार हथियार से मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि किसी युवक की हत्या कर दी गई है लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग ने अपने ही घर में धारदार हथियार से अपने आप को मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के परिवार की जानकारी ली गई और उन्हें सूचना दी गई। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
क्या है मामला ?
द्वारकापुरी थाने के जांच अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि मृतक का नाम पीटर फर्नांडिस है, जो कि लंबे समय से प्रजापति नगर में अकेला ही निवास कर रहा था। पीटर की पत्नी और बच्चे कुछ समय पहले उसे छोड़कर गोवा चले गए थे। वह इंदौर में रहकर ही अपना गुजर-बसर कर रहा था, पीटर का एक भाई भी है जो कि इलाके के पास ही रहता है।
रहवासियों की मानें तो घटना देर रात की बताई जा रही है, जब पीटर ने अपने आप को किसी धारदार हथियार से मारकर आत्महत्या का प्रयास किया और घर पर कोई व्यक्ति नहीं होने कारण उसकी मौत हो गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में काफी खून फैला हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : बंबई बाजार में महिलाओं और बच्चों से मारपीट, मुस्लिम युवकों ने धारदार हथियार से किया हमला; देखें Video