
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। क्षेत्र में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला 27 साल के युवक के साथ फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को भोपाल से पकड़ा। लेकिन, महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। वहीं, पति ने भी महिला से अपने 17 साल पुराने संबंधों को तोड़कर उसे आजाद कर दिया।
लॉकडाउन में हुआ युवक से प्यार
इंदौर के थाना क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने 27 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने भोपाल से महिला को बरामद कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने दो शादियां की हैं। लॉकडाउन के दौरान पति अपनी पहली पत्नी के पास जाकर रहने लगा और इसी दौरान महिला को क्षेत्र में ही रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक से प्यार हो गया। जब पति को इस बात की जानकारी लगी तो उसने बच्चों की परवरिश को देखते हुए महिला को समझाइश दी।
बच्चों के साथ जेवरात भी लेकर गई महिला
इस दौरान एक दिन अचानक महिला अपने पति को छोड़कर 27 वर्षीय युवक के साथ फरार हो गई। महिला जब युवक के साथ गई तो अपने साथ दोनों बच्चों को भी लेकर गई। इनमें एक 11 साल की बच्ची और 6 साल का बच्चा है। इतना ही नहीं महिला अपने साथ घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर गई।
#इंदौर : #बाणगंगा_थाना क्षेत्र में एक 35 साल की महिला 27 साल के युवक के साथ फरार हो गई। पुलिस ने दोनों को #भोपाल से पकड़ा : #स्वराज_डाबी, जांच अधिकारी@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE
#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/IOfDWQmKIi— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023
पति ने पत्नी को प्रेमी के हवाले किया
जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया कि इस पूरे मामले में जब पुलिस युवक और महिला को भोपाल से लेकर आई तो थाने पर महिला युवक के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही। तभी पति ने महिला से 17 साल पुराने अपने संबंधों को तोड़कर उसे युवक के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई कि पति की दो पत्नियां थीं, जिसके कारण वह महिला को समय नहीं दे पाया और उसी का फायदा उठाकर युवक ने 35 वर्षीय महिला से नजदीकियां बढ़ाईं। इसके बाद वह महिला को लेकर फरार हो गया।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, युवक को डराकर बाइक लूट ले गए थे बदमाश