इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

11 माह की बच्ची के फेफड़े में फंस गया था LED बल्ब, सफलतापूर्वक हुआ ऑपरेशन; डॉक्टर ने दिया नया जीवन

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के डॉक्टरों द्वारा खंडवा में रहने वाले एक 11 माह के बच्चे को नया जीवन दान मिला है। माता-पिता ने डॉक्टर से यह बात की थी कि बच्चे को सांस लेने में शिकायत हो रही है। वहीं, डॉक्टर ने जब चेक करके देखा तो उसमें पाया कि बच्चे ने एलईडी बल्ब निगल लिया है। जिसके बाद माता-पिता बच्चे को इंदौर लेकर आए, जहां बच्चे का डॉक्टरों द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर एलईडी बल्ब को बाहर निकाला गया है।

बच्ची के फेफड़े में फंस गया था LED बल्ब

बाल रोग सर्जन डॉक्टर बृजेश लाहौटी ने बताया कि बच्चे द्वारा एलईडी बल्ब निगलने के बाद, वह बल्ब फेफड़ों में जा फंसा था। जिसके कारण संक्रमण बढ़ गया था। उसे गंभीर निमोनिया हो गया था। लेप्रोस्कोपी के माध्यम से बाहरी कणों को हटाया गया, लेकिन बल्ब निचले हिस्से में फंस गया था। इसलिए लेप्रोस्कोपी नहीं की गई। इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे का ऑपरेशन किया, जो कि सफल रहा। जानकारी के मुताबिक, बच्चे की छुट्टी गुरुवार यानी कि आज  हो जाएगी।

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button