
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो रोज झूठ बोलता है उसे झूठ बोलने की सजा मिलनी चाहिए। देश के लोकतंत्र और पवित्र संसद पर झूठा इल्जाम लगाने वाले राहुल गांधी का देश को बहिष्कार करना चाहिए।
राहुल गांधी प्रामाणिक झूठे हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि एक बात जो मन में चुभती है, जब कोई देश का नेता अपने आपको कहता है और रोज देश का अपमान करता है। राहुल गांधी प्रामाणिक झूठे हैं। अपने झूठ के लिए उन्होंने पहले भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है, इसके बाद भी झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं। फिर लगातार बोल रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में भी कहा था कि 10 दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ कर देंगे अगर सरकार बनी तो और 10 दिन में कर्जा माफ नहीं किया तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा, कितना बड़ा झूठ बोला था राहुल गांधी जी। अरे, 10 दिन तो क्या सवा साल में भी आपने कर्जा माफ नहीं किया। लेकिन सवा साल तक आपने मुख्यमंत्री नहीं बदला। मुख्यमंत्री को फिर मध्य प्रदेश की जनता ने बदल दिया।
#राहुल_गांधी प्रामाणिक झूठे हैं। देश के #लोकतंत्र और पवित्र #संसद पर झूठा इल्जाम लगाने वाले राहुल गांधी का #देश को बहिष्कार करना चाहिए : #शिवराज_सिंह_चौहान, मुख्यमंत्री (म.प्र.)@RahulGandhi @ChouhanShivraj @BJP4MP @INCMP @INCIndia #Parliament #ParliamentSession #BJP #Congress… https://t.co/9qI8qFKjoG pic.twitter.com/NxM6Q9xbiV
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 21, 2023
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज आज ओला प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे, कहा- क्षति का आंकलन कर नुकसान की भरपाई करेंगे