
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले फैक्ट्री मालिक की कार से रुपए चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में उनका ड्राइवर ही आरोपी निकला। पुलिस ने उसके पास से चोरी के रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
मामला, बाणगंगा थाना क्षेत्र का हैं। यहां एक फैक्ट्री मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत काम से अकाउंट से 4 लाख रुपए निकाले थे। इन रुपयों को उसने कार की डिक्की में रख दिया था। मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने सबसे पहले ड्राइवर राजेंद्र पंडित से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को बरगलाता रहा। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
राजेंद्र ने बताया कि उसके बेटे की शादी मैं उस पर काफी कर्ज चढ़ गया था। इसी के चलते चलते उसके मन में लालच आया और उसने कार में से रुपए चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडित से चुराए गए रुपए बरामद कर लिए हैं।