
हेमंत नागले, इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक नर्स की मौत हो गई। वह अपने पति के साथ स्कूटी पर एमवाय अस्पताल आ रही थी। लेकिन, तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय नर्स के पति भी उनके साथ मौजूद थे, जो गंभीर रूप से घायल है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में घायल अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
ड्यूटी के लिए पति के साथ निकली थी नर्स
नर्सिंग स्टाफ धर्मेश शर्मा द्वारा जानकारी दी गई मृतक का नाम अन्नुश्री उम्र 26 वर्ष है, जो कि रीवा की रहने वाली है। एक माह पूर्व ही दोनों का विवाह हुआ था, लेकिन सुबह अन्नुश्री अपने पति के साथ एमवाई ड्यूटी के लिए निकली थी। लेकिन, तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने स्कूटी सवार अन्नुश्री और उसके पति को जोरदार टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही नर्स अन्नुश्री की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
नौलखा चौराहा के पास हुआ हादसा
चश्मदीदों की माने तो अन्नुश्री अपने पति के साथ नौलखा चौराहा के समीप जैसे ही पहुंची, तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया, जिसके बाद मृतक को एमवाय अस्पताल लाया गया। वहीं घायल गंभीर अवस्था में अभी भर्ती है।
ये भी पढ़ें: Indore News: विदिशा से इंदौर आकर खपा रहे थे नकली नोट, 4 आरोपी गिरफ्तार; गिरोह में एक तांत्रिक भी शामिल