राष्ट्रीय

चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच तनातनी पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, लोजपा का चुनाव चिह्न किया फ्रीज

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे को लेकर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच चल रही तनातनी के बीच चुनाव आयोग ने पार्टी पर बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिह्न जब्त कर लिया है। दोनों नेताओं की ओर से पार्टी के चिह्न हो लेकर दावा किया जा रहा था। लगातार इसको लेकर सियासत हो रही थी तो वहीं विपक्ष तंज कस रहा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने चाचा-भतीजा में बढ़ते तनातनी को लेकर फिलहाल यह फैसला लिया है।

दो गुट में बंट गई है पार्टी

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में दो गुट हो गए हैं। चिराग पासवान अकेले पड़ गए हैं तो वहीं बाकी सांसद पशुपति कुमार पारस के साथ चले गए हैं। उसके बाद पशुपति कुमार पारस को केंद्रीय कैबिनेट में भी शामिल कर लिया गया है। चिराग पासवान अपने नेतृत्व में बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। दोनों के बीच लगातार तनातनी है। अब पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर आयोग के पास मामला पहुंच गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button