
कोलकाता। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट मंगलवार (28 फरवरी) को हैक हो गया। हैकर ने टीएमसी के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और नाम को बदल दिया। हैकर्स ने पार्टी के वैरिफाइड अकाउंट का नाम बदलकर ‘युग लैब’ कर दिया और डिस्प्ले पिक्चर में ब्लैक फॉन्ट में ‘Y’ शेप नजर आया। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
क्या है युग लैब
हैकर्स ने अभी तक अकाउंट से किसी भी तरह का ट्वीट पोस्ट नहीं किया है। बता दें कि, युग लैब्स यूएस स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो एनएफटी और डिजिटल कलेक्टिबल्स विकसित करती है। यह क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मीडिया में काम करती है। अकाउंट रीस्टोर करने की कोशिश की जा रही है।
All India Trinamool Congress' Twitter account appears to be hacked. pic.twitter.com/wyE417xG0c
— ANI (@ANI) February 28, 2023
वाईएसआर कांग्रेस का अकाउंट भी हुआ था हैक
पिछले साल वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट 10 दिसंबर को हैक हो गया था। इस ट्विटर अकाउंट ने क्रिप्टो-करेंसी को बढ़ावा देने की कोशिश की थी। पार्टी के ट्विटर बायो को भी NFT करोड़पति में बदल दिया गया था और डिस्प्ले फोटो को बोरेड एप यॉट क्लब (BAYC) संग्रह से एक तस्वीर में बदल दिया गया था।
यूपी के सीएम ऑफिस का हैंडल भी हुआ हैक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट अप्रैल 2022 में हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद ट्विटर हैंडल से सीएम योगी की डिस्प्ले पिक्चर हटा ली थी। तब भी डिस्प्ले फोटो को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से बदलकर BAYC कलेक्शन की तस्वीर कर दिया गया था। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद अकाउंट री-स्टोर कर लिया गया था।