क्रिकेटखेलताजा खबर

Women’s T20 World Cup : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अजेय रही। टीम ने चारों मुकाबले जीते। आइए आपको इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, वर्ल्ड कप में सफर, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन के बारे में बताते हैं…

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर

आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अब तक बेहतरीन रहा है। भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की। पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत को 11 रन से हार मिली। जबकि, चौथे मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को DLS मेथड के तहत 5 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

अजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अजेय रही। टीम ने चारों मुकाबले जीते। इस दौरान कंगारू महिला टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड को 97 रन से, दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से, तीसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से और चौथे मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 6 विकेट से हराया।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक टी-20 में 30 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 7 में भारत और 22 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। वहीं दोनों के बीच इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मुकाबले खेले गए। 3 में ऑस्ट्रेलिया और 2 में भारत को जीत मिली। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी दोनों टीमों के बीच ही हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया था।

क्या है पिच रिपोर्ट ?

मैदान की पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखा गया है। इस ग्राउंड पर महिला टी-20 के अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। 16 बार पहले बैटिंग करने वाली और 12 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने मैच जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का लाभ उठाया जा सके।

जानें वेदर कंडीशन

केप टाउन में गुरुवार को 17 से 24 डिग्री के बीच टेम्परेचर रहेगा। खेल के लिए मौसम अनुकुल रहेगा और दिन भर बारिश नहीं होगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतीय महिला टीम : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम : बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहेम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन।

कब और किस समय खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 6:00 बजे होगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button