अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में व्यक्ति की निर्मम हत्या, पुलिस थाने से निकाल सड़क पर घसीटा… निर्वस्त्र कर डंडों से पीटा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी को हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। मामला पंजाब के ननकाना साहिब जिले का है, जहां पवित्र कुरान का अपमान करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद भीड़ ने पुलिस परिसर का घेराव कर आरोपी को उनके हवाले करने की मांग। आरोपी को पीटते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस स्टेशन के गेट को तोड़कर थाने में घुसी भीड़

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसकी खबर जब इलाके में फैली, तो थाने के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने उस व्यक्ति को उनके हवाले करने की मांग की। पुलिस द्वारा मांग पूरी नहीं किए जाने पर भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया और आरोपी को जबरन लॉकअप से खींचकर ले आई। घटना से जुड़े वीडियो में भीड़ वारबर्टन पुलिस स्टेशन के गेट को तोड़कर भीड़ थाने में घुसती दिखी। जिसके बाद भीड़ ने उसे सड़क पर पीटते हुए घसीटा। जिससे उसकी मौत हो गई।

https://twitter.com/FarazPervaiz3/status/1624334945429905408?s=20&t=f-CM6As3vyfhHL2LfoyjPQ

कपड़े उतार डंडों से पीटा

वीडियो में एक व्यक्ति को पैरों से घसीटते हुए, उसके कपड़े उतारते हुए और डंडों से उसे पीटते हुए दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब भीड़ कथित ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार हुए व्यक्ति को मार रही थी। उस समय स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) वारबर्टन फिरोज भट्टी और अन्य पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए घटनास्थल से भाग गए थे।

दो पुलिस अधिकारी निलंबित

शुरूआती रिपोर्टों से पता चला है कि, जब गुस्साई भीड़ इलाके में पहुंची तो वह व्यक्ति पुलिस हिरासत में था। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने इस हत्या को रोकने में विफल रहने पर दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button