
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का मंगलवार को फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मेरा फेसबुक अकाउंट 07.02.2023 को हैक हो गया है। मेरे फेसबुक अकाउंट से किसी तरह का कोई भी संवाद हो तो उसे नजरअंदाज करें। उन्होंने आगे लिखा- जब तक फेसबुक अकाउंट रिकवर नहीं हो जाता तब अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, इंस्टाग्राम व कू-ऐप पर संवाद जारी रहेगा।
मेरा फेसबुक एकाउंट 07.02.2023 को हैक हो गया है। मेरे फेसबुक एकाउंट से किसी तरह का कोई भी संवाद हो तो उसे नजरअंदाज करें।
जब तक फेसबुक अकाउंट रिकवर नहीं हो जाता तब अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, इंस्टाग्राम व कू-ऐप पर संवाद जारी रहेगा।
— Brijendra Pratap Singh (@Bpsingh_bjp) February 7, 2023