इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : अपहरण के बाद युवती से गैंगरेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

इंदौर। इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में धार्मिक आयोजन से लौट रही 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर सुनसान इलाके में उसका दुष्कर्म करने के बाद आरोपी आकाश उर्फ बकरी फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 27 अपराध दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपी को जब गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।

बता दें कि आकाश उर्फ बकरी इलाके का कुख्यात बदमाश है और कई बार पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुकी है। वहीं, आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसने भागने की कोशिश की, इस दौरान उसे गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का उपचार कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, 2 दिन पूर्व परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती को इलाके में रहने वाले एक बदमाश आकाश उर्फ बकरी द्वारा सुनसान इलाके में ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी के साथ उस वक्त उसका एक अन्य मित्र भी था, जो अभी फरार है। आरोपी की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने घेराबंदी की तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा राउंड भी बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर : मालूम होता कि बहन PFI के लिए काम कर रही है तो मैं उसका गला घोंट देता

पुलिस ने जब घेराबंदी की तो आकाश भागने में कामयाब हो गया और गिरने के कारण उसके हाथ पैर में गंभीर चोट लग गई। आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है, जो कुछ दिन पहले शहर के महालक्ष्मी इलाके से चोरी की गई थी। फिलहाल, पुलिस बदमाश के पकड़े जाने के बाद उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button