
शाजापुर। आगरा-मुंबई हाईवे स्थित रोजवास टोल के आगे एक इंडिका कार कंटेनर में जा घुसी। ये हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। इस हादसे में कार में सवार एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मलावर थाने के टीआई और चालक को इंदौर रेफर किया गया। टीआई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस आरक्षक की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ जिले के मलावर थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर एक केस के मामले में इंडिका कार से इंदौर जा रहे थे। इसी बीच आगरा-मुंबई हाईवे पर रोजवास टोल के आगे महाकाल होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी। इस घटना में कार में सवार पुलिस आरक्षक सुनील भिलाला की मौके पर ही मौत हो गई।
टीआई की हालत गंभीर
टीआई ज्ञानसिंह ठाकुर को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है एवं अंदरूनी चोटें आई हैं। वाहन चालक मनीष गोस्वामी को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपित के भाई अरविंद वर्मा को मामूली चोटें लगी हैं। जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। टीआई की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका उपचार इंदौर में चल रहा है। वहीं घटना के बाद आरक्षक का शाजापुर में पीएम कराया गया है। जबकि, तीनों घायलों को इंदौर रेफर किया है।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
हादसे को लेकर मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया घटनास्थल पर बंपर पड़ा मिला है। इससे लग रहा है किसी कंटेनर से हादसा हुआ है। अभी तक कंटेनर का पता नहीं चला है, पुलिस उसकी जांच में जुटी है। कार पीछे से कंटेनर में घुसी है।
ये भी पढ़ें: Indore : युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, युवक पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIDEO