
इंदौर। इंदौर पुलिस ने नशे के लिए नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर उनके पास से 3.66 लाख रुपए कैश और दो लैपटॉप बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने नौलक्खा काम्प्लेक्स के 6 ऑफिसों के ताले तोड़कर 5.50 लाख रुपए कैश और लैपटॉप सहित अन्य सामान पार कर दिया था।
तोड़े थे छह ऑफिसों के ताले
एडिशनल डीसीपी डॉ.प्रशांत चौबे ने बताया कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के नौलाक्खा कॉन्प्लेक्स में हुई नकबजनी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की थी। इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए चोरी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं। शनिवार रात उन्होंने 6 ऑफिसों के ताले तोड़कर लगभग 5. 50 लाख रुपए कैश और दो लैपटॉप सहित अन्य सामान पार कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों से दो लैपटॉप अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और 3.66 लाख रुपए नकद बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी विट्ठल उर्फ हर्ष यादव, हर्ष ठाकुर और रितेश पवार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ में चोरी की अन्य घटनाओं में भी कुछ सुराग मिल सकता है। तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और प्रॉपर्टी व्यवसाय और फाइनेंस कंपनी के ऑफिस को देर रात निशाना बनाया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को पकड़कर माल बरामद कर लिया है।