ग्वालियरमध्य प्रदेश

Bhind News : ट्रिपल मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार; कट्टे, कुल्हाड़ी समेत तीन हथियार बरामद

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हुए ट्रिपल मर्डर केस में अब तक पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किए हैं। बता दें कि मेहगांव के पचेरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी भी 10 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ये आरोपी गिरफ्तार

तिहरे हत्याकांड में 15 आरोपी हैं। मेहगांव थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवसागर पुत्र जसवंत त्यागी से कुल्हाड़ी, रामानंद पुत्र राम सिया से कट्टा, जितेंद्र और चीके पुत्र रामकुमार त्यागी से अधिया, राहुल पुत्र ज्ञान सिंह से कट्टा और विशाल पुत्र संयम प्रसाद त्यागी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से तीन कट्टे, कुल्हाड़ी और फरसा बरामद किया गया है। वहीं, तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित

भिंड SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड बंटी त्यागी समेत 10 आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

चुनावी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, ये घटना 15 जनवरी को मेहगांव से करीब 4 किमी दूर स्थित पचेरा गांव में हुई। यहां चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके ताबड़तोड़ फायरिंग होना शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से हाकिम (55) पुत्र कैलाश नारायण त्यागी, पिंकू (35) पुत्र हरगोविंद त्यागी, गोलू (24) पुत्र महेश त्यागी निवासी पचेरा की मौत हो गई। इसके बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

गोली लगने के बाद तीनों युवकों को परिजन मेहगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, मेहगांव अस्पताल में बीएमओ उपस्थित नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों ने उनके आवास पर पथराव कर दिया। इसके बाद परिजन तीनों युवकों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इधर, मेहगांव अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रेम सिंह गुर्जर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही 2 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं, तीसरे युवक की रास्ते में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- भिंड में ट्रिपल मर्डर : दो पक्षों के विवाद में चली गोली, फायरिंग में 3 लोगों की मौत; गांव में तनाव का माहौल

संबंधित खबरें...

Back to top button