
जबलपुर। शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बरेला के बीटीआई स्कूल के पास मेला ग्राउंड में शुक्रवार सुबह खून से लथपथ युवक का शव मिला। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की, इसके बाद ताबड़तोड़ चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। ज्यादा खून बहने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस अधिकारियों सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल शुरू की।
आरोपियों को तलाश जुटी पुलिस
इस सनसनीखेज मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ओम झारिया (18) का शव मेला ग्राउंड में पड़ा हुआ मिला। युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों के बयान लिए हैं। साथ ही आरोपियों को तलाश जुटी है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।