
राजस्थान में सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे रेल हादसा हो गया। पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
#राजस्थान में पाली के पास बोमादडा गांव में #सूर्यनगरी_सुफरफास्ट_ट्रेन पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 3 डिब्बे पलटे। इस वजह से 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।@RailMinIndia #Rajasthan @AshwiniVaishnaw#TrainAccident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7iRFlgEGWU
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 2, 2023
मुंबई से जोधपुर जा रही थी ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि, ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर हुआ। सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आ रही थी। उसी दौरान बोमादरा गांव के पास हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे में घायल हुए यात्रियों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।

12 ट्रेनें डायवर्ट
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे। ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे।हादसे के बाद 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। वहीं दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस रूट को फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक ब्लॉक कर दिया गया। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।
घटना के बाद रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जोधपुर: 0291- 2654979(1072), 0291- 2654993(1072), 0291- 2624125, 0291- 2431646
पाली मारवाड़: 0293- 2250324, 0293- 2250138, 0293- 2251072
सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं।
12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।