
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को स्कूल से घर लौट रही दो बच्चियों की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां नहर के किनारे हाथ धोने के लिए रुकी थीं। इस दौरान पैर फिसलने से एक छात्रा डूबी। उसे बचाने में दूसरी बच्ची भी डूब गई। दोपहर में हुई इस घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव नहर से बाहर निकाले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- Gwalior News : युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हार का पुरा प्राथमिक विद्यालय में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली दोनों बेटियां शनिवार को स्कूल गई थीं। छुट्टी के बाद दोनों वापस घर लौट रही थीं। बताते हैं कि वापसी के दौरान एक छात्रा हाथ धोने के लिए नहर के किनारे रुकी और हाथ धो ही रही थी कि तभी उसका पैर फिसल गया। छात्रा को पानी में गिरा देख दूसरी बच्ची उसे बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन पानी गहरा होने की वजह से वह भी डूब गई।
घटना के वक्त पास में कोई नहीं था, इस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। बाद में दूसरे बच्चों की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और दोनों बच्चियों को नहर से निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
#मध्यप्रदेश के #मुरैना में स्कूल से घर लौट रहीं दो मासूम नहर में डूबी, दोनों की मौत। ग्रामीणों की मदद से बच्चियों के शव को नहर से बाहर निकाला। तीसरी कक्षा की छात्राएं हैं दोनों बच्चियां।#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice#Student pic.twitter.com/VwZrkH95qY
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 17, 2022