
सुप्रीम कोर्ट ने अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन का एंड्रॉइड वर्जन 2.0 लॉन्च किया कर दिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है, जबकि IOS version एक सप्ताह में उपलब्ध होगा। यह ऐप लॉ आफिसर्स और विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के नोडल ऑफिसर्स को अदालती कार्यवाही को रियल टाइम में देखने की सुविधा देगा।
मिलेगी यह सुविधा
CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि, “इस ऐप की मदद से केंद्रीय मंत्रालयों के कानून अधिकारी और नोडल अधिकारी रियल टाइम में अपने मामले की स्थिति, आदेश, कार्यवाही और लंबित मामलों की स्थिति देख सकेंगे।” एंड्रॉइड वर्जन 2.0 में अब कोर्ट की कार्यवाही को रियल टाइम में देखा जा सकेगा।
इस एप्लिकेशन के माध्यम से लॉग इन करके अदालती कार्यवाही देख सकते हैं। इस मोबाइल एप्लिकेशन को गूगल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने ई-कोर्ट प्रोजेक्ट किया था लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह में ‘वर्चुअल जस्टिस क्लॉक’, ‘जस्टिस’ मोबाइल ऐप 2.0, डिजिटल कोर्ट और ‘S3WaaS’ वेबसाइट लॉन्च की थी। ई-कोर्ट परियोजना के तहत कई नई पहल का शुभारंभ किया था। सीजेआई ने कहा था कि, किसी भी सभ्य देश के लिए यह आवश्यक है कि अदालतें लोगों तक पहुंचे। यानी लोगों के कोर्टरूम आने का इंतजार न किया जाए।