
भोपाल। भोपाल जिले में करीब 3 साल से मुख्यमंत्री कन्या विवाह – निकाह योजना के तहत विवाह और निकाह के सामूहिक आयोजनों पर लगा ग्रहण जल्द हटने वाला है। सामाजिक न्याय विभाग ने इसकी तारीख और संख्या का निर्धारण तय करने के लिए फाइल जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को भेज दी है। अब संशोधित नियमों के तहत यह आयोजन कराए जाएंगे।
फरवरी 2020 से बंद हैं आयोजन
कोरोना (Covid 19) काल में 9 फरवरी 2020 के बाद जिले में इस योजना के तहत नि:शुल्क सामूहिक विवाह और निकाह के आयोजन बंद हैं। कोरोना का प्रभाव खत्म होने के बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की आचार संहिता के कारण इन आयोजनों पर रोक लगी थी। हालांकि, यह योजना 21 अप्रैल से प्रदेश में शुरू हो गई है। सीहोर सहित कई जिलों में इसके आयोजन हो चुके हैं, लेकिन भोपाल में शादी और निकाह के सामूहिक आयोजन नहीं हो पा रहे थे। पिछले सप्ताह आयोजन की तारीख तय करने के लिए जिला प्रभारी मंत्री को फाइल भेजी गई है।
कन्या विवाह योजना में अब मिलेंगे 55 हजार रुपए
इस योजना में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले 51 हजार का दहेज दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 55 हजार कर दिया गया है। इसमें से 11 हजार का चेक और 38 हजार का सामान दिया जाएगा। 6 हजार रुपए विवाह कराने वाले निकाय को आयोजन खर्च के लिए दिए जाएंगे। पहले 48 हजार वधू के खाते में जमा होते थे। बदलाव के तहत मिलने वाले सामान में 32 इंच की टीवी, आलमारी, बर्तन और मंगलसूत्र शामिल हैं। इसके अलावा अब समाज और गैर सरकारी संस्थाओं की भूमिका खत्म कर दी गई। पहले यह संस्थाएं भी सामूहिक विवाह के आयोजन कराती थीं।
नि:शुल्क कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह और निकाह के आयोजनों की तारीख प्रभारी मंत्री को तय करनी है। हमने प्रस्तावित तारीख का प्रस्ताव उन्हें भेज दिया है। जैसे ही अनुमति मिलेगी, वैसे ही आयोजन शुरू कर दिए जाएंगे।
– आरके सिंह, संयुक्त संचालक, भोपाल
कब-कितने आयोजन हुए
2019-20 में शहर में 42 आयोजन हुए, जिनमें 2,427 बेटियों का विवाह/ निकाह हुआ। इससे पहले 2018-19 में 2,637 और 2017-18 में 1,454 जोड़ों का विवाह/निकाह मप्र सरकार की तरफ से कराया गया।