
ग्वालियर में युवकों को शराब पीकर कार चलाना महंगा पड़ गया। शहर के फूलबाग गुरुद्वारे के सामने मेन रोड पर शराब के नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने कार रोक कर चालक पर थप्पड़ों की बौछार कर दी, इतना पीटा की शराबी का सारा नशा उतारा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#ग्वालियर: #शराब पीकर कार चला रहे युवक की पिटाई, गुरुद्वारे के सामने पीछा कर बाइक सवार युवकों ने कार रोक कर की पिटाई, इंदरगंज थाना क्षेत्र की घटना। देखें वीडियो#DrinkandDrive #MPPolice #Accidente #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2FfrV1pMi2
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 30, 2022
नशे में बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, इंदरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कार में सवार दो व्यक्ति नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से कार चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिंदे की छावनी क्षेत्र में कुछ युवकों की बाइक को टक्कर मार दी और कार को भगाने लगे, तभी अन्य राहगीर युवकों ने कार को फुलबाग गुरुद्वारे के सामने रोक लिया और समझाने का प्रयास किया। इस बीच शराबी कार चालक बाहर निकलकर नशे में चिल्लाने लगा और बहस करने लगा, इसी बीच पीछा कर रहे बाइक सवार युवक मौके पर पहुंच गए।
शराबियों को जमकर पीटा
इस दौरान सभी ने शराबी कार चालक को समझाते हुए सही से गाड़ी चलाने की सलह दी, तो नशे में धुत कार चालक उल्टा उनसे बहस करने लगे। काफी देर तक शराबी के हंगामे करने पर लोगों ने उनपर थप्पड़ की बरसात शुरू कर दी। दोनों शराबी को जमकर पीटा गया। बताया जा रहा कि इस दौरान शराबी चालक का एक अन्य साथी हाथ में बीयर लेकर खुलेआम पीता नजर आया। इस बीच सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : युवतियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में कट लगने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा
थाने में दर्ज नहीं कराई शिकायत
इसी बीच मौका पाकर दोनों शराबी युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए। इस पूरे मामले की कोई भी शिकायत किसी भी पक्ष द्वारा थाने में नहीं की गई। इसके चलते पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है।