
कोलंबिया के एक रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश हो गया। आठ लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी 8 लोगों की मौत हो गई। शुरूआती जानकारी के मुताबिक इंजन में आई खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
विमान हादसा कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन में हुआ। विमान ने सोमवार सुबह ओलाया हेरेरा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। एक मकान पर गिरने के पहले पायलट ने निकटस्थ एटीसी को इंजन में खराबी की सूचना दी थी। कुछ ही देर में यह क्रैश हो गया। मृतकों में छह यात्री व दो चालक दल के सदस्य हैं। वहीं जिस मकान में यह टकराया उसके अंदर रहने वाले किसी भी शख्स के घायल होने या मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।
मेयर ने ट्वीट कर बताया पूरा सच
मेयर डेनियल क्विन्टेरो ने ट्वीट किया कि, ‘बेलेन रोसेल्स सेक्टर में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह विमान दो इंजन वाला पाइपर था जो मेडेलिन से चोको में पिजारो नगरपालिका की ओर जा रहा था। मेडेलिन में दो में से एक विमान ने उड़ान भरने पर इंजन की विफलता का संकेत दिया लेकिन वह हवाई अड्डे पर नहीं लौट सका।’
Se ha presentado el accidente de una avioneta en el sector de Belen Rosales. Todas las capacidades de la administración se han activado para socorrer a las Victimas. pic.twitter.com/Vj5qaJBc8T
— Daniel Quintero Calle (@QuinteroCalle) November 21, 2022
इस शहर में पहले भी हुआ है विमान हादसा
मेडेलिन एंडीज पहाड़ों से घिरी एक संकरी घाटी में स्थित है। 2016 में ब्राजील की चैपेकोएंस फुटबॉल टीम को ले जाने वाला एक विमान ईंधन की कमी की वजह से इसी शहर के पास पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 16 खिलाड़ियों सहित 77 लोगों में से 71 की मौत हो गई थी।