
जबलपुर के तिलवारा थाना इलाके के एक रिसॉर्ट में खून से लथपथ युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं कि युवती दो दिन पहले अपने एक युवक के साथ आकर रिसॉर्ट के कमरे में रुकी थी। कल सें युवती के कमरे का दरवाजा बंद था। मंगलवार को पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि युवती का शव निर्वस्त्र हालत में पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी हैं।
निर्वस्त्र हालत में मृत मिली युवती
जानकारी के मुताबिक, मेखला रिसॉर्ट के स्टाफ ने बताया है कि युवती एक युवक के साथ रिसॉर्ट में दो दिन पहले ठहरी थी। एक दिन पहले युवक कहीं चला गया। जब पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कमरे से कोई ऑर्डर नहीं आया तो स्टाफ को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खुलवाया तो देखा कि युवती निर्वस्त्र हालत में मृत बेड पर पड़ी थी। गले और हाथ में धारदार हथियार से चोट किए जाने के निशान पाए गए। बेड पर खून फैला था।
रिसॉर्ट से गायब हुआ दोस्त
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि घाना स्थित मेखला रिसॉर्ट से सूचना प्राप्त हुई कि एक कमरे में ठहरी हुई युवती का दरवाजा दो दिन से नहीं खुला है। मौके पर जाकर युवती का कमरा खुलवाया तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी। रिसॉर्ट कर्मियों से जानकारी ली गई तो पता चला कि युवती अपने दोस्त के साथ रविवार को पहुंची थी, लेकिन दोस्त एक दिन से गायब है।
पुलिस ने जब्त किए सीसीटीवी
पुलिस के मुताबिक, मौके से बरामद आईडी कार्ड से युवती की शिनाख्त हो गई है। युवती ओमती क्षेत्र की निवासी है। पुलिस ने रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को रेप के बाद हत्या का मानकर चल रही है।
प्रारंभिक जांच में युवती और युवक के बीच झड़प होने के साक्ष्य पाए गए हैं, हत्या गले में धारदार हथियार से वार करने के चलते होना प्रतीत हो रही है। फिलहाल, पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से कई सुराग जुटा लिए हैं और शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
ये भी पढ़ें: खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत, जंगली सूअर का शिकार करने के लिए फैलाया था करंट