
मध्य प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर में रविवार तड़के एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुरानी छावनी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर युवक उछलकर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।
सड़क पार कर रहा था युवक
पुरानी छावनी के मुताबिक, मलवई पलवल का रहने वाला अरमान पुत्र जान मोहम्मद (23) अपने दोस्त के साथ ट्रक लेकर ग्वालियर आया था। दोनों पुरानी छावनी इलाके में ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। इसी दौरान अरमान सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक आया और टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह करीब 5 फीट ऊपर उछलकर जमीन पर जा गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी, वह खून से लथपथ हो चुका था।
अज्ञात ट्रक चालक पर FIR दर्ज
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुरानी छावनी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
ट्रक का नंबर भी पता नहीं लग सका है। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश के लिए ढाबे, पेट्रोल पंप और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। एक ढाबे पर फुटेज देखे, जिसमें ट्रक तो नजर आया है, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। अंधेरा होने की वजह से नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें : खरगोन टैंकर ब्लास्ट : 7 और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 9 लोगों की मौत; आधा दर्जन की हालत गंभीर