
खंडवा रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक कोयले से भरी मालगाड़ी खड़ी हुई थी। शुक्रवार को अचानक से उसकी बोगी से धुआं उठता हुआ लोगों ने देखा, इससे आफरा-तफरी मच गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड से बुझाई आग
आग की सूचना पर डायल 100 और आरपीएफ के जवानों ने मालगाड़ी के पास पहुंचकर आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
मालगाड़ी आउटर में होने से हुई परेशानी
मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी थी, जिसके कारण रेल प्रबंधन तथा फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत उठाना पड़ी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, किसी तरह का बड़ा नुकसान ना होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक; देखें Video