
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में दो वाहनों के बीच टक्कर में तीन भारतीय छात्रों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
मृतकों की हुई पहचान
बर्कशायर जिला अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27 वर्षीय), पवनी गुल्लापल्ली (22 वर्षीय) और साई नरसिम्हा पटमसेट्टी (22 वर्षीय) की इस हादसे में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- युगांडा में बड़ा हादसा, स्कूल में आग लगने से बच्चों समेत 11 की मौत
कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तर दिशा की ओर से आ रही एक कार दक्षिण दिशा की तरफ से आ रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार में 8 लोग सफर कर रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।