राष्ट्रीय

PM मोदी का हिमाचल दौरा आज: मंडी में ‘युवा सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित, इस अनोखे वाद्य यंत्र से होगा वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के मंडी से चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी यहां भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित ‘युवा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। पार्टी का दावा है कि युवा विजय संकल्प रैली में प्रदेश भर से 1 लाख युवा पहुंचेंगे। इसमें 40 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति नहीं होगा।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

12:30 बजे: मंडी के कांगणी हैलीपैड पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे
12:45 बजे: पड्डल मैदान में स्वागत
1:30 से 2:00 बजे के बीच: 20 मिनट का संबोधन
2:30 बजे: दिल्ली लौटेंगे

देवध्वनियों के साथ किया जाएगा स्वागत

पीएम का पड्डल में देवध्वनियों के साथ स्वागत किया जाएगा। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सीएम जयराम ठाकुर उनका कुल्लवी शाल और टोपी पहनाकर स्वागत करेंगे। पीएम को युद्ध रणभेरी का प्रतीक रणसिंघा और कुल्लवी कारीगरी की उत्कृष्ट नक्काशी पट्टी वाली पोशाक भी भेंट की जाएगी।

अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में 10वीं बार हिमाचल आ रहे हैं

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वीं बार पहुंच रहे हैं। यानी केंद्र सरकार के 8 साल व हिमाचल में भाजपा के करीब 5 साल में मोदी का यह 10वां दौरा है। पहली बार 27 दिसंबर, 2017 शपथ ग्रहण समारोह में मोदी आए थे। इससे पहले इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ही प्रधानमंत्री रहते हुए हिमाचल के दौरे में आए थे।

ये रहे अब तक दौरे

पहल दौरा- 27 दिसंबर, 2017 में शपथ ग्रहण समारोह।

दूसरा दौरा-2017 में मंडी के सुंदरनगर में भाजपा की रैली।

तीसरा दौरा- 2018 में लाभार्थी रैली के लिए धर्मशाला पहुंचे थे।

चौथा दौरा-10 मई, 2019 को लोकसभा चुनावों की रैली में मंडी आए थे।

पांचवां दौरा-2019 में 7 नवंबर को इन्वेस्टर मीट के शुभारंभ मौके पर धर्मशाला पहुंचे थे।

छठवां दौरा-2020 में अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने आए थे।

सातवां दौरा- 27 दिसंबर, 2021 को भाजपा के चौथे वर्ष का जश्न के लिए मंडी में एक कार्यक्रम में आए थे।

आठवां दौरा-31 मई को पीएम गरीब कल्याण समारोह के लिए शिमला आए थे।

नवां दौरा-16-17 जून को पीएम पहली बार आयोजित किए गए मुख्य सचिव सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए आए थे।

दसवां दौरा-24 सितंबर को छोटी काशी मंडी में युवा संकल्प रैली के लिए आए।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button