
मप्र में आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच आज झाबुआ जिले में इंदौर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की रानापुर जनपद पंचायत कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने एक सब इंजीनियर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ने बिल राशि निकालने और प्रमाण-पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
तालाब निर्माण के कार्य के लिए मांगी रिश्वत
दरअसल, सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह ठाकुर ने भांडा खेड़ा के ग्राम पंचायत सचिव कल्याण सिंह मचार से तालाब निर्माण के बिल राशि निकालने और कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पंचायत सचिव ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच की, जो सही पाई गई।
कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
इसके बाद गुरुवार को इंदौर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाते हुए रानापुर जनपद पंचायत कार्यालय सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस की फिलहाल कार्रवाई जारी है। बता दें कि उपयंत्री देवेंद्र सिंह ठाकुर ग्रामीण सेवा यांत्रिकी विभाग में पदस्थ है।
ये भी पढ़ें: सीधी में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, नामांतरण के बदले किसान से मांगे थे रुपए