
देश की राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभराकर गिर गई। मलबे में 6-7 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग ने ये जानकारी दी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।
पुलिस ने की 5 लोगों के घायल होने की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। तभी अचानक बिल्डिंग गिर गई। पुलिस की ओर से अभी तक 5 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: जनवरी 2023 तक पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक, ये है वजह
बिल्डिंग निर्माण में बरती जा रही थी लापरवाही
एक चश्मदीद ने बताया कि बिल्डिंग निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही थी। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का ढांचा काफी कमजोर था। मजदूर जल्दबाजी में इस बिल्डिंग के निर्माण का काम पूरा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर 4 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई और इसकी मजबूती पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया, जिस वजह से ये हादसा हुआ।