
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 169 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 1103 है। गुरुवार को 5 हजार 626 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 141
कुल मामले : 10,51,986
कुल मौतें : 10,763
एक्टिव केस : 1,103
कुल रिकवरी : 10,40,120
ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले
एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 2,335,823
12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 1,463,755
15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 4,185,508
15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 3,406,500
कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 54,062,171
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 53,875,325
18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज– 6,302,268
क्या है संक्रमण दर ?
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में संक्रमण दर 2.51% है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.87% पहुंच गई है। वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 65 लाख 66 हजार 216 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।