
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के फिजीशियन डा. केविन औ कॉनर ने इस बात की पुष्टि की है कि बाइडेन को कोरोना हो गया है। हालांकि, उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इससे पहले 21 जुलाई को बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसी हफ्ते कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव
व्हाइट हाउस के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर के आधिकारिक बयान के अनुसार एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को आइसोलेशन में रहना होगा। इस बार बाइडेन को कम से कम पांच दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसी हफ्ते बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
21 जुलाई को भी हुए थे पॉजिटिव
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसी महीने की 21 तारीख को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही जो बाइडेन को आइसोलेशन में रखा गया था। इस दौरान उनमें कोविड संक्रमण के कुछ लक्षण भी दिखाई दिए थे। इसी हफ्ते मंगलवार शाम, बुधवार सुबह, गुरुवार सुबह और शुक्रवार की सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबकि शनिवार देर रात किए गए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़ें- Monkeypox: मंकीपॉक्स ने बढ़ाई टेंशन… अमेरिका में पहली बार बच्चे भी आए चपेट में, अब तक 80 देशों में 16,886 मरीज मिले
आगामी कार्यक्रम हुए रद्द
कोरोना संक्रमित होने के बाद भी जो बाइडेन व्हाइट हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि, राष्ट्रपति बाइडेन के आइसोलेशन को जारी रखा जएगा। जिसकी वजह से विलमिंगटन स्थित उनके घर जाने के कार्यक्रम के साथ ही मंगलवार को मिशिगन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।