इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर पुलिस ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट स्कैनर, पुलिस कमिश्नर बोले- अपराधियों को पकड़ने में मिलेगी सफलता

इंदौर। स्वच्छता में इंदौर लगातार पूरे देश में अव्वल स्थान पर रह रहा है। इंदौर जिस तेज गति से आगे बढ़ रहा है, इसी के चलते शहर में अपराधों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए इंदौर पुलिस लगातार नए प्रयोग कर रही है। इंदौर पुलिस ने बुधवार दोपहर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर को लॉन्च किया है, जो अपराधियों को पकड़ने में कारगर साबित होगी।

फिंगरप्रिंट से मौके पर दिखेगा रिकाॅर्ड

इंदौर पुलिस ने बुधवार को एक अनूठा प्रयोग करते हुए फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉन्च किया है। ये फिंगरप्रिंट स्कैनर अपराधियों की धरपकड़ के लिए काफी कारगर साबित होगा। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पूरे देश में यह अपने आप में पहला प्रयोग होगा, जो इंदौर पुलिस करने जा रही है।

इस फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम से ऐसे संदिग्ध अपराधी जो चेन स्नेचिंग, लूट और चोरी की घटना में शामिल हैं। यदि पुलिसकर्मियों को चौराहों पर धरपकड़ और चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में पाए जाते हैं तो इस स्कैनर के माध्यम से उनके फिंगरप्रिंट तत्काल लिए जाएंगे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को तुरंत पता चल जाएगा कि ये व्यक्ति अपराध में लिप्त है और कौन-कौन से मामले उक्त व्यक्ति पर दर्ज है।

अपराधियों को पकड़ने में मिलेगी सफलता : पुलिस कमिश्नर

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि धीरे-धीरे इस तरीके के स्कैनर इंदौर के प्रत्येक थानों में उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही चौराहों और संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिए जाएंगे। जैसे-जैसे इस स्कैनर के माध्यम से पुलिस के पास डाटा एकत्रित होगा। अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिलेगी। वहीं अन्य राज्यों मैं जाकर अपराध करने वालों का भी डाटा इस स्कैनर के माध्यम से सुरक्षित रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP Transfer : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी… SI, ASI, हवलदार और आरक्षक समेत 262 पुलिसकर्मियों का तबादला; देखें सूची

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button